Hydrologic Cycle
जलीय चक्र
वर्षा का जो पानी जमीन पर गिरता हैं वह पूरा का पूरा भूमि क्षरण का जिम्मेदार नहीं होता हैं। इस पानी की कुछ मात्रा जल रिसाव (Infiltration and Percolation) के द्वारा भूमि में सोख ली जाती हैं। कुछ वाष्पीकरण के द्वारा वातावरण में पहुँच जाता हैं। कुछ मात्रा गड्ढो व तालाबों में एकत्रित हो जाती हैं। शेष पानी की मात्रा नीचे के धरातल की ओर बहती हैं। इस बहते हुए पानी को हम अपधावन (Runoff) कहतें हैं और पानी की यही मात्रा भूमि के क्षरण के लिए ज़िम्मेदार होती हैं।
https://youtu.be/xl3hO88Xtao
(A) बादलों का बनना (cloud formation)-
(i) वाष्पीकरण (Evaporation):-
- Oceans (समुद्र)
- soil (मृदा)
- Streams (जल धाराएं)
- vegetation (वनस्पति)
- Directly from clouds (सीधे बादलों से)
(ii) उत्स्वेदन (Transpiration)
(B) बादलों के जल का वितरण (Rain Cloud Distribution)
वर्षा के जल की हानि (Loss of precepitaated) निम्मन प्रकार होती हैं-
- Infiltration (रिसाव)
- Percolation (नीचे की सतहों में (मृदा) का जल पहुंचना)
- Runoff (अपधावन)
वर्षा का जो पानी भूमि पर वितरित होता हैं उसको हम निम्मन समीकरण के द्वारा भी प्रदर्शित कर सकतें हैं -
Amount of rain water = Absorption of water through soil + Overflow(Runoff)
Note:- वर्षा के पानी की जितनी अधिक मात्रा भूमि द्वारा शोषित कर ली जाएगी बहने वाले पानी अर्थात अपधावन (Runoff) की मात्रा कम हो जाएगी। अपधावन की मात्रा घटने पर भूमि का क्षरण कम व बढ़ने पर भूमि का क्षरण अधिक होता हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को लिंक करें :-https://www.youtube.com/channel/UCLzvhZCV0nPHpk4RIKpHT9w
और हमारे Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/
और हमारे Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/
If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon