https://www.agriculturebaba.com/google52b2ebffd4dd71ec.html Nadeep Composting नादेप कम्पोस्टिंग ~ Agriculture Baba

Nadeep Composting नादेप कम्पोस्टिंग

नादेप कम्पोस्टिंग 


Nadeep Composting


नादेप कम्पोस्टिंग    Nadeep Composting कैसे बनाये नाडेप विधि से जैविक खाद How to make organic manure using Nadep method https://www.agriculturebaba.com/


आज जबकि दिनों-दिन किसान के पास पशुधन की कमी होती जा रही हैं, जमीन में अन्धाधुन्ध रासयनिक खादों, कीटनाशकों के प्रयोग से जमीन में भौतिक दशा ख़राब होती जा रही हैं, साथ ही हमारे स्वास्थ्य के पर विपरीत प्रभाब पड़ रहा हैं। ऐसी दशा में कम गोबर से अधिकतम खाद बनाने की यह सर्वोत्तम विधि हैं।  इसकी खोज यवतमाल जिले में रहने वाले किसान मित्र श्री नारायण राव पांडरी पांडे (नादेप काका) ने की।  इसलिए इस विधि से तैयार खाद को नादेप कम्पोस्ट कहते हैं।  

क्यों ?

  1. 1 किलोग्राम गोबर से 30-40 किलोग्राम प्रचलित तरीके से तैयार खाद की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली खाद बनती हैं। 
  2. सरल व काम खर्चीली।  
  3. गोबर की खाद की तुलना में दो गुना अधिक लाभदायक हैं।
  4. तापक्रम अधिक हो जाने के कारण खरपतवारों के बीज नस्ट हो जातें हैं।  
  5. अनावशयक कार्बनिक पदार्थों का सदुपयोग हो जाता हैं।  

पोषक क्षमता 

नत्रजन            0.5 से 1.5 प्रतिशत 
फास्फोरस       0.5 से 1.0  प्रतिशत 
पोटाश             1.2 से 1.4 प्रतिशत 
 
Nutritional Capacity

Natrjan         0.5 to 1.5 percent
Phosphorus  0.5 to 1.0 percent
Potash           1.2 to 1.4 percent 

आवश्यक सामग्री 

  1. ईट, सीमेंट तथा मिट्टी से बना 12 X 5 X 3 फिट आकार का जालीदार ढांचा। 
  2. गोबर 90 से 100 किलोग्राम। 
  3. पानी। 
  4. सुखी छन्नी मिट्टी। 
  5. पुआल,पत्ती, खर-पतवार, जलकुम्भी इत्यादि वानस्पतिक पदार्थ 1400 से 1500 किलोग्राम। 

आवश्यक सामग्री Necessary Ingredients


Necessary Ingredients

  1. Forged structure of 12 X 5 X 3 fit size made of brick, cement and clay.
  2. Dung 90 to 100 kg.
  3. Water.
  4. Dry sieve soil
  5. Botanical materials like straw, leaf, weed, hyacinth etc. 1400 to 1500 kg.

ढांचा बनाने की विधि 

  1. 6 इंच गहरी नाली खोदें और 9 इंच मोटी दीवार की सहयता से 12 फिट लम्बा, 5 फिट चौड़ा व 3 फिट ऊंचा टैंक बनाये। 
  2. ऊपर के दो रद्दों के बाद तीसरे रद्दे की चुनाई के समय प्रत्येक ईट के बाद 7 इंच का छेद छोड़कर चुनाई कर दें। 
  3. पहली लाइन के दो छेदों के मध्य दूसरी लाइन के छेद तथा दूसरी लाइन के दो छेदों के मध्य तीसरी लाइन के छेद सामने आये। 
  4. सबसे ऊपरी रद्दे की सीमेंट की सहायता से जोड़ें, ताकि ढांचा मजबूत बने। 
  5. तैयार ढांचे की अन्दर की दीवारों तथा फर्श को गोबर व मिटटी के मिश्रण से लेप दें। 
  6. भली प्रकार सूखे ढांचे को कम्पोस्ट बनाने में प्रयोग करतें हैं।

ढांचा बनाने की विधि Pattern Making


Pattern Making

  1. Dig a 6 inch deep drain and with the help of a 9 inch thick wall, build a tank 12 feet long, 5 feet wide and 3 feet high.
  2. After the top two cancellations, at the time of selection of the third cancellation, leave a 7-inch hole after each brick.
  3. The holes of the second line appeared between the two holes of the first line and the holes of the third line between the two holes of the second line.
  4. Connect the topmost waste with cement, so that the structure is strong.
  5. Apply the inner walls and floor of the finished structure with a mixture of cow dung and soil.
  6. Well, they are used to compost dry structures.

ढांचा भरने की विधि 

Pattern Filling

अन्दर की दीवार व फर्श को गोबर मिटटी के घोल से लेप दे, उसके बाद 4 से 6 इंच डंठल की परत बनाये। 
Apply the inner wall and floor with a slurry of cow dung, then make a layer of petiole 4 to 6 inches.

पहली पर्त:- 60 से 40 अनुपात में सूखा हरा वानस्पतिक पदार्थ भर दें। 100 लीटर पानी में 4 किलोग्राम गोबर घोलें और वानस्पतिक पदार्थ को घोल से भिगोये। यदि गोबर गैस की स्लरी हो तो 10 किलों स्लरी पानी में घोलें। 
First layer:- Fill dry green vegetative material in the ratio of 60 to 40. Dissolve 4 kg of cow dung in 100 liters of water and soak the botanical material with the solution. If cow dung is slurry, dissolve 10 forts in slurry water.

दूसरी पर्त:- वानस्पतिक पदार्थ को मिटटी की 2 इंच मोटी परत से ढक दें तथा थोड़ा सा पानी ऊपर से छिड़क दे। इस प्रकार ढांचे को अपनी ऊंचाई से 1.5 फुट ऊपर तक 5-6 परतों से भरतें हैं तथा ऊपर से 2 इंच मोटे गोबर + मिटटी के मिश्रण के लेप से परत बनाकर बंद कर दें। 
Second layer:- Cover the botanical material with a 2 inch thick layer of soil and sprinkle some water over it. In this way, the structure is filled with 5-6 layers up to 1.5 feet above its height and by making a layer of 2 inch thick cow dung + soil mixture, close it.

द्धितीय भराई 

15 से 20 दिन बाद खाद सामग्री सिकुड़ कर 5 से 6 इंच तक नीचे तक बैठ जाती हैं। अब पुनः पहली भराई की तरह वानस्पतिक पदार्थ, गोबर घोल और मिटटी की सहयता से ढांचे को 1.5 फिट ऊँचा भर दें तथा गोबर और मिटटी से लीपकर सील कर दें।  

Secondary Fillings

After 15 to 20 days, the compost material shrinks and settles down to 5 to 6 inches. Now, like the first stuffing, fill the structure 1.5 feet high with the help of botanical material, cow dung solution and soil, and seal it with the dung and soil.

कम्पोस्ट तैयार होने की अवधि व मात्रा 

प्रथम भराई से 90 से 120 दिन बाद कम्पोस्ट तैयार हो जाती हैं।  तैयार खाद भरें रंग की दुर्गन्धरहित / सोंधी महक युक्त होती हैं। उपरोक्त आकार के ढांचे से लगभग 3 टन कम्पोस्ट खाद तैयार होती हैं। 


खाद प्रयोग करने की मात्रा एवं विधि 

3 से 5 टन प्रति एकड़ की दर से बुआई से 15 दिन पूर्व खेत में फैलाकर जुताई कर मिटटी में मिला दें। 

The Amount and Method of Using Manure

At the rate of 3 to 5 tons per acre, spread it in the field 15 days before sowing and mix it in soil.

सावधानियाँ 

  1. पूरे ढांचे को 48 घण्टें में ही भरकर बंद कर दें। 
  2. एक ढांचे में 900 से 1200 ईट लगती हैं। अच्छा तो यही होगा की पूरा ढांचा सीमेन्ट, बालू, ईट की सहायता से बनाये।  यदि कच्चे गारे का प्रयोग करतें है तो आखिरी रददा सीमेन्ट से बनायें। 

कम्पोस्ट 

  1. कम्पोस्ट से कार्बन नत्रजन का अनुपात सही रखने के लिए सूखा भाग 60 तथा हरा भाग 40 के अनुपात में प्रयोग करें।  
  2. दीमक के प्रकोप से बचाने के लिए नीम की पत्तियों का भराई में प्रयोग करें।  
  3. खर-पतवार तथा जानवरों के नीचे का पुआल प्रयोग करने से गुणवत्ता बढ़ जाती हैं। 
  4. गोबर गैस की स्लरी  प्रयोग से खाद कम समय में तैयार हो जाती हैं।  
  5. मिटटी की परतों में पुरे ढांचे को भरने में 5 किलों सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग करने  से खाद का पोषण क्षमता में वृद्धि होती हैं। 
कम्पोस्ट तैयार होने की अवधि व मात्रा Compost Preparation Period and Quantity



लेखक :- ए. पी. सिंह M.Sc. agronomy (www.agriculturebaba.com)  
सहायक :- लिनी श्रीवास्तव  M.Sc.(Agronomy) 


अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को लिंक करें :-https://www.youtube.com/channel/UCLzvhZCV0nPHpk4RIKpHT9w
 और  हमारे   Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/   
तथा हमारे Twitter Account को लिंक करें :- https://twitter.com/BabaAgriculture
एवं हमारे Instagram Account को लिंक करें:- https://www.instagram.com/agriculturebaba7800/






  
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Anju
admin
3/2/21, 8:10 pm ×

धन्यवाद इसके बारे में लिखने के लिए

Congrats bro Anju you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon