https://www.agriculturebaba.com/google52b2ebffd4dd71ec.html Introduction to Computer ~ Agriculture Baba

Introduction to Computer

INTRODUCTION TO COMPUTER



https://www.agriculturebaba.com/


कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति कम्प्यूट शब्द से हुई हैं, जिसका अर्थ हैं गणना करना। अतः बोलचाल की भाषा में इसे एक कैलकुलेटिंग डिवाइस माना जाता हैं जो एरिथमेटिक और लॉजिकल ऑपेरशन को तेजी के साथ कर सकता हैं परन्तु आज इसकी परिभाषा ही बदल गयी हैं क्योंकि अब कम्प्यूटर का उपयोग सिर्फ गणना तक सीमित नहीं हैं, आज इसका उपयोग म्यूजिक, ग्राफिक्स , इंटरनेट आदि कई अन्य क्षेत्र में भी हो रहा हैं।  अतः अब कह सकतें हैं की यह एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस हैं जो डाटा को एक्सेप्ट करता हैं, और एक विस्तृत स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेसिंग के बाद उसे इनफार्मेशन में बदलता हैं और आउटपुट रिजल्ट प्रस्तुत करता हैं।  यह डाटा को एक्सेप्ट, स्टोर और उन्हें मैनीपुलेट करता हैं।  

Objective:- In this chapter we will discuss about history of computer, Generation of computer, Input/output devices, storage devices, hardware and software, languages, basic operations, multimedia and Entertainment. 

What is Computer?:- Computer is an electronic device which is capable of receiving data and performing a sequence of operations in accordance with a predetermined but variable set of procedural instructions (program) to produce a result in the form of information or signals. 


https://www.agriculturebaba.com/


कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं जो किसी विषय-वस्तु  के बारे में डाटा को बतौर इनपुट लेता हैं और उस पर जरूरी ऑपरेशन कर एक नियत आउटपुट प्रदान करता हैं। 

Types of Computer:- Computer has been categorized in the following parts likewise...

  • Analog Computer
  • Digital Computer
  • Hybrid Computer
Analog Computer:- Analog Computer are used mostly in Medical Sciences. This very kind of computers work on continuous data values, for e.g. if you have to calculate the pressure or something similar then kind of technology having will be useful.

https://www.agriculturebaba.com/


एनालॉग कंप्यूटर में डाटा, ट्रांसमिषन एक सीधी रेखा में होता हैं जिसे एनलॉगस ट्रांसमिषन कहतें हैं। जैसे- तापमान, पारे, दाब एवं अन्य भौतिक प्रकृति की सूचनाएं इत्यादि। 

Digital Computer:- Digital Computer are the most commonly used computer on a digital technique which is widely used and preferred now-a-days. This kind of computers uses micro processor technology which is quite digital and able to calculate and execute million of instruction within a second. This also comes under kind of categories as we can see downwards... 


https://www.agriculturebaba.com/


डिजिटल कंप्यूटर वो कंप्यूटर होतें है जो डिजिटल तकनीकी का अनुसरण करतें हैं।  इनमें माइक्रो प्रोसेसर प्रयोग किया जाता हैं जो एक सेकेण्ड में करोड़ो निर्देशों को क्रियांविंत कर सकता हैं।  यह बाइनरी वैल्यू 0, 1 के आधार पर कार्य करता हैं, 0 जो फाल्स (गलत) और 1 जो ट्रू  (सही) सिग्नल प्रेषित होता हैं , ये सिग्नल डिस्ट्रीट होते हैं।  इन्हे भी चार श्रेणियों में बाटा गया हैं जो निम्नलिखित हैं। 

Micro Computer:- The processor is very small so that called Micro processor and device is called Micro Computer. Micro Computer is single user device example: Desktop, Laptop, Palmtop, Notebook, PDA etc.

https://www.agriculturebaba.com/


यह सर्वाधिक छोटा कंप्यूटर होता हैं जिसमें एएलयू और सीपीयू एक ही चिप लगे होतें हैं।  

Mini Computer:- The processor of Mini Computer is small but larger than Micro processor. Mini Computer is multi user device generally used in designing company for commercial use. 

https://www.agriculturebaba.com/


ये माइक्रो कंप्यूटर से अधिक क्षमतावान होते हैं और एक समय में कई प्रयोक्ताओं के उपयोग में आ सकतें हैं।  ये डाटा को अधिक तेजी से संसाधित कर सकतें हैं। 

Mainframe Computer:- It has larger processor and multiuuse device. Number of users is more than Mini Computer. This is multiuser and multitasking mostly used in Metrology. 

https://www.agriculturebaba.com/


ये अति उच्च भंडारण क्षमता वाले बहुत बड़े  कंप्यूटर होते हैं।  ये डाटा की बड़ी मात्रा को तेजी से संसाधित कर सकतें हैं, इनका उपयोग बैंकों, बड़ी कम्पनियों एवं सरकारी विभागों में होता है। 

Super Computer:- The processor is biggest than other Computer and processing capacity is highest than other devices. It is Multi user fastest calculating device, generally used in nuclear science for calculation purpose. CRAY-I is the first Super Computer. India's First Super Computer is PARAM-10000.

https://www.agriculturebaba.com/


यह कंप्यूटर तेज गति एवं अत्यधिक संग्रह क्षमता वाले होते हैं।  इनका आकार काफी बड़ा होता हैं।  पहला सुपर कंप्यूटर क्रे-1 वर्ष 1976 में क्रे रिसर्च कम्पनी द्धारा विकसित किया गया था। भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम-10000 हैं। 

Hybrid Computer:- The kind of computer comes with both characteristics (digital and analog) are called hybrid. This is used there where it needs to calculate both the digital and analog data for e.g. In Hospitals.

https://www.agriculturebaba.com/


इस प्रकार के कंप्यूटर में एनालॉग एवं डिज़िटल कंप्यूटर दोनों ही विशेषताओं का मिश्रण होता हैं।  हाइब्रिड कंप्यूटर का सबसे अधिक प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता हैं।  जैसे- ई.सी.जी. मशीन। 


लेखक :- अंशिका सिंह पटेल (B.A., B.T.C.) (www.agriculturebaba.com)  

सहायक :- अरुणेन्द्र प्रताप सिंह (M.Sc. Agronomy

अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को लिंक करें :-https://www.youtube.com/channel/UCLzvhZCV0nPHpk4RIKpHT9w
 और  हमारे   Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/   
तथा हमारे Twitter Account को लिंक करें :- https://twitter.com/BabaAgriculture
Previous
Next Post »

If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon