https://www.agriculturebaba.com/google52b2ebffd4dd71ec.html श्री विधि से धान की नर्सरी तैयार करने का वैज्ञानिक तरीका ~ Agriculture Baba

श्री विधि से धान की नर्सरी तैयार करने का वैज्ञानिक तरीका

Scientific Method of Preparing Paddy Nursery with SRI Method, Low Cost and Better Production

Scientific Method of Preparing Paddy Nursery with SRI Method, Low Cost and Better Production

श्री विधि से धान की नर्सरी तैयार करने का वैज्ञानिक तरीका तथा कम लागत एवं बेहतर उत्पादन 

श्री विधि से धान की नर्सरी तैयार करने का वैज्ञानिक तरीका तथा कम लागत एवं बेहतर उत्पादन


धान की फसल एक खरीफ मौसम की प्रमुख फसल हैं। देश के अधिकतर किसान मित्र इस फसल की खेती करतें हैं। धान की फसल की रोपाई के समय अधिक से अधिक मजदूरों की आवश्यकता पड़ती हैं। जिससे किसान मित्रों का समय एवं लागत दोनों अधिक मात्रा में लगता हैं। 
ऐसे में किसान मित्रों के लिए धान की रोपाई के समय या करने के लिए एक नई तकनीकी विकसित की गयी हैं। इस तकनीकी का नाम "श्री विधि" का नाम दिया गया हैं, इस विधि की खास बात यह हैं की इस तकनीकी से धान की रोपाई करने के लिए प्रति एकड़ में सिर्फ 2 किलों बीज की आवश्यकता पड़ती हैं। 
आइये आज www.agirculturebaba.com के माध्यम से किसान मित्रों को "श्री विधि" से धान की रोपाई करने की सम्पूर्ण जानकारी देते हैं। 

Method of Treating Paddy Seeds
धान के बीज को उपचारित करने का तरीका



ENGLISH:-
Kisan Mitra must note that about 2 kg of seed is required for 1 acre of land. First of all, a farmer friend floating seed, which is a bad seed, should be filtered through a filter and thrown out. After this, wash the seeds with clean water, so that the salt is removed from the healthy seeds. After this, it is necessary to treat the seeds with Carbendazim.

हिन्दी :-
किसान मित्र अवश्य ध्यान दे की 1 एकड़ भूमि के लिए लगभग 2 किलोग्राम बीज की आवश्यकता पड़ती हैं। सबसे पहले किसान मित्र तैरते हुए बीज यानि की ख़राब बीज को छन्नक द्धारा छान कर निकलकर बाहर फेंक देना चाहिए। इसके पश्चात बीजों को साफ़ पानी से धों लें, ताकि स्वस्थ बीजों से नमक हट जाए। इसके पश्चात बीज को कार्बेन्डाजाईम से उपचारित करना आवश्यक होता हैं।

Paddy Nursery Preparation
धान की नर्सरी तैयार करना

Paddy Nursery Preparation  धान की नर्सरी तैयार करना


ENGLISH:-
In paddy cultivation, nursery has to be prepared 4 to 5 inches high from the ground and a drain has to be made from all four sides. After this it is necessary to put cow dung or earthworm fertilizer in the nursery and after that make the land brittle. Now irrigate the nursery. Then sprinkle seeds in them.

हिन्दी :-
धान की खेती में सबसे पहले भूमि से 4 से 5 इंच ऊँची नर्सरी तैयार करनी पड़ती हैं एवं इसके चारों तरफ से नाली बनानी पड़ती हैं। इसके पश्चात नर्सरी में गोबर की खाद या केंचुआ खाद डालना आवश्यक होता हैं तथा इसके पश्चात भूमि को भुरभुरा बना लें।  अब नर्सरी की सिंचाई कर लें।  उसके बाद उनमें बीज का छिड़काव कर दें।  

Preparing Paddy Field
धान के खेत को तैयारी करना


Preparing Paddy Field  धान के खेत को तैयारी करना


ENGLISH:-
Paddy field is prepared in a conventional manner, so first of all, make the field of land level and make sure that you do not keep more than 1 to 3 centimeters of water in the field 12 to 24 hours before planting. Simultaneously, mark 10 x 10 inches in the field before planting the plant.

Preparing Paddy Field  धान के खेत को तैयारी करना


हिन्दी :-
धान के खेत की तयारी पंम्परागत तरीके से की जाती हैं इसलिए सबसे पहले खेत की भूमि को समतल बना लें एवं ध्यान रहे की पौध रोपण के 12 से 24 घण्टें पहले खेत में 1 से 3 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी न रखें।  इसके साथ ही साथ पौधे को रोपण से पहले खेत में 10 x 10 इंच की दूरी पर निशान लगा लें।

Proper way to Raise Nursery Plant
नर्सरी के पौधे को उठाने का उचित तरीका


Proper way to Raise Nursery Plant  नर्सरी के पौधे को उठाने का उचित तरीका


ENGLISH:-
Planting is done about 15 days after all the appropriate work is done. When about 2 leaves emerge in the plant and you farmer friends keep in mind that special care has to be taken while picking the plants from the nursery. The plants should be easily separated one by one, after which these plants should be planted in about an hour.

हिन्दी :-
उपयुक्त सभी कार्य होनें के लगभग 15 दिन के पश्चात पौध रोपण किया जाता हैं। जब पौधे में लगभग 2 पत्तियाँ निकल आए एवं आप किसान मित्रों को ध्यान रहे कि नर्सरी से पौधों को उठाते समय खास सावधानी बरतनी होती हैं। पौधों को एक-एक करके आसानी पूर्वक अलग करना चाहिए तत्पश्चात इन पौधों को लगभग एक घण्टें के अन्दर लगा देना चाहिए।

Proper way of Transplanting Plants
पौधों को रोपाई करने का उचित तरीका


 Proper way of Transplanting Plants  पौधों को रोपाई करने का उचित तरीका


ENGLISH:-
It is advisable to use the thumb of the hand and the spelling finger while planting the nursery plant. Keep in mind that every quartet made in the field should be planted with one plant and at the same time plant the seedlings from the nursery with or with soil or soil. You should tell farmer friends that paddy seeds, including plants, should not be planted at a much deeper rate, this can stop the growth of plants.

हिन्दी :-
नर्सरी के पौधे की रोपाई के समय हाथ के अंगूठे और वर्तनी अंगुली का उपयोग करना उचित होता हैं। ध्यान रहे कि खेत में बनाये गए निशान की हर चौकड़ी पर एक पौधे की रोपाई करें एवं इसके साथ ही साथ नर्सरी से निकले गए पौधों को मिट्टी या मृदा के साथ या समेत ही लगाए। आप किसान मित्रों को बता दे कि धान के बीज को पौधो समेत ज्यादा गहराई पर नहीं रोपना चाहिए इससे पौधो के बढ़वार रुक सकती हैं।

How to Control Weed
खरपतवार का नियंत्रण कैसे करें

How to Control Weed  खरपतवार का नियंत्रण कैसे करें


ENGLISH:-
The "Shree Vidhi" technique uses hand-operated weeders for weed control. This makes the soil of the field brittle and light and at the same time the air movement in the soil is smoothly.

हिन्दी :-
"श्री विधि" तकनीकी में खरपतवार के नियंत्रण के लिए हाथ से चलाए जाने वाले वीडर का उपयोग किया जाता हैं।  इससे खेत की मृदा या मिटटी भुरभुरी एवं हल्की हो जाती हैं एवं साथ ही साथ मृदा में हवा का आवागमन सुचारु रूप से आसानी पूर्वक होता हैं।

How to Manage Irrigation and Water
सिंचाई एवं जल प्रबंधन कैसे करें


How to Manage Irrigation and Water  सिंचाई एवं जल प्रबंधन कैसे करें


ENGLISH:-
Nursery plants are irrigated in the paddy field after transplanting, but water is required as much as water to keep the moisture of the plants.

हिन्दी :-
धान की खेत में नर्सरी के पौधों की रोपाई के पश्चात सिंचाई की जाती हैं, लेकिन उतनी ही जल आवश्यक हैं जितनी जल से पौधों की नमी बनी रहें।

Disease and Kit Management in Paddy Plants 
धान के पौधों में रोग व किट प्रबन्ध 

ENGLISH:-
"Shree Vidhi" reduces the risk of disease and kit in farming. Because in this method the distance between the plants is more and the use of organic manure and earthworm manure in it is helpful.

हिन्दी :-
"श्री विधि" से खेती करने में रोग और किट लगने का खतरा कम होता हैं। क्योंकि इस विधि में पौधों से पौधों के बीच की दुरी  ज्यादा होती हैं एवं इसमें जैविक खाद एवं केंचुआ खाद का उपयोग सहायक सिद्ध होता हैं।



ENGLISH:-
By cultivating paddy with this "Shree Vidhi", a better production is obtained, which gives many kinds of benefits to the farmers. Such as: - Reduction in number of seeds as well as minimum number of laborers is required. Along with this, the use of fertilizer and medicine also seems to be minimal. Due to which the farmers' income is saved to a large extent.

हिन्दी :-
इस "श्री विधि" से धान की खेती करने पर बेहतर उत्पादन प्राप्त होता हैं जिससे किसानो को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। जैसे :- बीजों की संख्या में कमी एवं साथ ही साथ कम से कम मजदूरों की आवश्यकता पड़ती हैं। इसके साथ-साथ खाद एवं दवा का उपयोग भी कम से कम मात्रा में लगता हैं।  जिससे किसानों की आय में काफी हद तक बचत होती हैं।


NOTE:- कृषि वैज्ञानिकों के द्धारा धान की नर्सरी तैयार करना की अधिक जानकारी के लिए Click Now

लेखक :- ए. पी. सिंह M.Sc. agronomy (www.agriculturebaba.com)  
सहायक :- लिनी श्रीवास्तव  M.Sc.(Agronomy) 


अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को लिंक करें :-https://www.youtube.com/channel/UCLzvhZCV0nPHpk4RIKpHT9w
 और  हमारे   Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/   
तथा हमारे Twitter Account को लिंक करें :- https://twitter.com/BabaAgriculture
Previous
Next Post »

If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon