https://www.agriculturebaba.com/google52b2ebffd4dd71ec.html Prepare Nursery in Paddy Cultivation by Scientific Method ~ Agriculture Baba

Prepare Nursery in Paddy Cultivation by Scientific Method

Prepare Nursery in Paddy Cultivation by Scientific Method, Sow Paddy After Treating Seeds

धान की खेती में वैज्ञानिक विधि से तैयार करें नर्सरी, बीजों को उपचारित करके ऐसे करें धान की बुआई 

Prepare Nursery in Paddy Cultivation by Scientific Method, Sow Paddy After Treating Seeds धान की खेती में वैज्ञानिक विधि से तैयार करें नर्सरी, बीजों को उपचारित करके ऐसे करें धान की बुआई
https://www.agriculturebaba.com/

भारत देश में धान की खेती बहुत बड़े स्तर पर इसकी खेती की जाती हैं।  यहां के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की किस्मों को जाता हैं। इसलिए भारत देश समेत कई एशियाई देशों में धान के फसल को खाद्य फसल के रूप में मुख्य मान्यता दी जाती हैं तथा दुनियाँ भर में बोई जाने वाली मक्का के बाद धान के फसल की खेती अत्यधिक मात्रा में की जाती हैं एवं देश के करोड़ों किसान भाई खरीफ सीजन में धान के फसल की खेती करतें हैं। ऐसे में किसान भाईयों को धान की खेती के विषय में कुछ मुख्य एवं खास बातों का ध्यान रखना अतिआवश्यक हैं। आप को बता दे की धान की खेती की शुरुआत नर्सरी से की जाती हैं इसलिए धान के बीजों का अच्छा होना बहुत ही जरूरी हैं। अत्यधिक किसान भाई महँगे खाद-बीज लगा देतें हैं किन्तु फिर भी किसान भाइयों को धान के फसल की अच्छी उपज नहीं मिल पाती हैं एवं ऐसे में वे धान के बीज को अच्छी तरह से उपचारित कर लेना अतिआवश्यक हैं तथा कृषक भाई यह ध्यान दे की धान की खेती में बीज का महँगा होना जरूरी नहीं बल्कि उनके क्षेत्र की जलवायु और मृदा का उपयुक्त  होना अनिवार्य हैं। इसलिए आज हम अपने कृषक भाईयों को धान की नर्सरी तैयार करने की जानकरी देतें हैं।  

कृषि वैज्ञानिकों के द्धारा धान की नर्सरी तैयार करना 


कृषक भाईयों के लिए धान के खेत में नर्सरी तैयार करने का सही समय आ चूका हैं। इस समय में किसान भाई सबसे पहले अपने पूर्व बोई गयी फसल खाली होते ही नर्सरी डालने के लिए क्यारियाँ बना ले, तत्पश्चात किसान भाई ध्यान दे की नर्सरी वैज्ञानिक विधि से तैयार करना अतिआवश्यक हैं कृषक वैज्ञानिक बतातें हैं की यह मौसम यानि की मई माह धान की खेती के लिए बहुत ही उपत्युक्त होता हैं।  ऐसे में कृषक भाईयों को जिस खेत में धान की खेती करनी हैं, वहाँ नर्सरी तैयार करने के लिए गोबर की खाद डाल दें ताकि बाद में खेत की 2 से 3 जुताई देशी हल से करके मिट्टी को भुरभुरा बना लें एवं ध्यान रहें की खेत की आखिरी जुताई से पहले खेत में लगभग 10 टन प्रति हैक्टेयर की दर से गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट की खाद मिलाना अतिआवश्यक हैं। किसान नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश भी डालें एवं ध्यान रहे की 1 हेक्टेयर खेत में धान की खेती के लिए 800 से 1000 वर्गमीटर स्थान की नर्सरी पर्याप्त होती हैं। 
How to Build Nursery Beds in the Field for Paddy Cultivation
धान की खेती के लिए खेत में नर्सरी क्यारियों का निर्माण कैसे करें 
धान की नर्सरी के लिए लगभग एक से डेढ़ मीटर चौड़ी क्यारियाँ बनानी अतिआवश्यक हैं एवं इन क्यारियों की लम्बाई 4 से 5 मीटर उपयुक्त मानी जाती हैं तथा इनके चारों ओर नालियाँ बना लेना चाहिए, ताकि खेत से अनुपयुक्त जल आसानी से निकल जाए। 
How to Sow Paddy
कैसे करें धान की बुआई 
 यदि कृषक भाई धान की खेती हेतु मध्यम एवं देर से पकने वाली किस्मों का चयन कर रहें हैं तो उनकी बुआई मई के आखिरी सप्ताह या पखवाड़े अथवा जून के दूसरे सप्ताह या पखवाड़े तक करना लाभकारी सिद्ध होता हैं।  इसके लिए धान के बीजों को 2 प्रतिशत नमक के घोल में डाल दे एवं अच्छी तरह से हिला ले ताकि खोखले बीज ऊपर तैरने लगें। 

धान के बीजों को वैज्ञानिक विधि से कैसे उपचारित करें 

https://www.agriculturebaba.com/ How to Treat Paddy Seeds with Scientific Method धान के बीजों को वैज्ञानिक विधि से कैसे उपचारित करें
https://www.agriculturebaba.com/

धान के बीज की बुआई से पहले बीजों को उपचारित करना अतिआवश्यक होता हैं। इस समय कृषक भाईयों को बीज को फफूंदीनाशक दवा से उपचारित कर लेना चाहिए धान के बीज को उपचारित करने के लिए केप्टान, थाइरम, मेंकोजेब, कार्बेन्डाजिम और टाइनोक्लोजोल में से किसी एक दवा का उपयोग जा सकता हैं। 

NOTE:- श्री विधि से धान की नर्सरी तैयार करने का वैज्ञानिक तरीका के विषय में अधिक जानकारी के लिए Click Now...


लेखक :- ए. पी. सिंह M.Sc. agronomy (www.agriculturebaba.com)  
सहायक :- लिनी श्रीवास्तव  M.Sc.(Agronomy) 


अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को लिंक करें :-https://www.youtube.com/channel/UCLzvhZCV0nPHpk4RIKpHT9w
 और  हमारे   Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/   
तथा हमारे Twitter Account को लिंक करें :- https://twitter.com/BabaAgriculture

Previous
Next Post »

If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon