https://www.agriculturebaba.com/google52b2ebffd4dd71ec.html 5th JUNE WORLD ENVIRONMENT DAY ~ Agriculture Baba

5th JUNE WORLD ENVIRONMENT DAY

5th JUNE WORLD ENVIRONMENT DAY
 
  5 जून विश्व पर्यावरण दिवस 

https://www.agriculturebaba.com/


हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता हैं। इसका उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया जा सके। हम सभी को ज्ञात हैं कि इंसानों और पर्यावरण के बीच में एक गहरा संबंध होता हैं। इसलिए प्रकृति के बिना हम एवं अपने आस-पास के जीव-जन्तु के जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस को सन् 1972 से मनाया जा रहा हैं। इसकी नींव संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को  रखी थी एवं इस दिन को मनाने की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से हुई तथा आप ये बता दें कि पहली बार पर्यावरण सम्मेलन सन् 1972 में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में लगभग 119 देशों ने भाग लिया था। बता दें कि जब पहली बार पर्यावरण दिवस मनाया गया था, उस वक्त भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी थी। पर्यावरण संरक्षण के लिए 19 नवंबर 1986 में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया गया। 

World Environment Day is celebrated every year on 5 June. The aim is to make every person aware to protect the environment. We all know that there is a deep connection between humans and the environment. Therefore, without nature, we cannot even imagine the life of animals and our surroundings. World Environment Day has been celebrated since 1972. Its foundation was laid by the United Nations on 5 June 1972, and the day began with the Swedish capital Stockholm, and you can tell that the first environmental conference was held in 1972. About 119 countries participated in this conference. Let me tell you that when the first Environment Day was celebrated, the then Prime Minister of India was Mrs. Indira Gandhi. The Environmental Protection Act was enacted on 19 November 1986 for environmental protection.

https://www.agriculturebaba.com/


इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए एवं आज के वर्तमान समय में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण को सुरक्षित रखना बहुत ही ज़रूरी हैं। अगर देखा जाए, तो इस साल #कोरोना #कोविड-19 की वजह से पुरे विश्व में हुए लॅाकडाउन की वजह से प्रदूषण काफी कम हुआ हैं। जहां अभी तक पर्यावण को लेकर चिंता जताई जाती थी। वहीं आज यह चिंता थोड़ी कम होती दिख रही है, इसका कारण #कोरोना वायरस (#COVID-19) का प्रकोप की वजह से जो पूरा विश्व लॉकडाउन किया हुआ हैं। आप को बता दें कि लॅाकडाउन का पर्यावरण पर काफी अच्छा सकारत्मक प्रभाव पड़ा हैं। मगर फिर भी हम सब की आप सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अब अपनी प्रकृति का खास ख्याल रखें, ताकि विश्व पर्यावरण दिवस सफल बना पाए। अगर पर्यावरण सुरक्षित है, तो हमारा जीवन सुरक्षित हैं 

The main objective of celebrating this day is to make all the people aware of the environment and in the present times it is very important to protect the environment due to the ever increasing pollution. If seen, then this year # Corona # COVID-19 has reduced pollution due to the worldwide lockdown. Where until now there were concerns about environment. At the same time, this concern seems to be decreasing slightly, due to the outbreak of #Corona Virus (# COVID-19) which has been locked up all over the world. Let me tell you that the Lockdown has a very positive effect on the environment. But still it is the responsibility of all of us that we take special care of our nature, so that World Environment Day can be successful. If the environment is safe, then our lives are safe.

https://www.agriculturebaba.com/ #कोरोना वायरस (#COVID-19)


NOTE :- इस लिए हमें अपने घर के सामने एक पेड़ लगान चाहिए एवं उसकी अपने परिवार के सदस्य की भांति उसकी भी देख-भाल करनी चाहिए। 

NOTE: - Therefore we should plant a tree in front of our house and should take care of it like a member of our family.

https://www.agriculturebaba.com/


जहाँ होती हैं हरियाली, वही होती हैं खुशहाली
 
Where there is greenery, There is happiness


NOTE:- आप सभी किसान मित्र एवं बड़े भाईयों को हमारी खबर कैसी लगी ? अनुरोध की आप इस बारे में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।  इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारें में यदि विस्तार पूर्वक जानकारी पाना चाहतें हैं तो वो भी बताए। आप के हर प्रकार के सवाल का जवाब एग्रीकल्चर बाबा देने की कोशिश करेगा।


लेखक :- ए. पी. सिंह M.Sc. agronomy (www.agriculturebaba.com)  
सहायक :- लिनी श्रीवास्तव  M.Sc.(Agronomy) 


अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को लिंक करें :-https://www.youtube.com/channel/UCLzvhZCV0nPHpk4RIKpHT9w
 और  हमारे   Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/   
तथा हमारे Twitter Account को लिंक करें :- https://twitter.com/BabaAgriculture




Previous
Next Post »

7 comments

Click here for comments
@p$
admin
6/6/20, 9:14 am ×

very nice

Reply
avatar
raghavendra
admin
13/6/20, 6:20 pm ×

बहुत बहुत शानदार,रोचक एवं प्रेरक जानकारियां आपने आज के समाज के लिए दी । हम सबको उनका पालन करना चाहिए और अपने पर्यावरण को अवश्य बचाना चाहिए पर्यावरण अच्छा रहेगा हम भी अच्छे रहेंगे नहीं तो अभी देख ही रहे हैं किस तरह से महामारी आदि फैल रही है, नहीं संभले तो आगे तो विनाश होना ही है। कृपया जीवन से संबंधित रोचक जानकारी हेतु क्लिक करें, https://www.healthnlifeinhindi.blogspot.com/

Reply
avatar
1/7/20, 2:39 pm ×


THANKS

Redmi K20 Pro (Glacier Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) -12 Month No Cost EMI
by Redmi
https://amzn.to/3iq9dPN

Reply
avatar
@p$
admin
8/7/20, 1:12 pm ×

Very nice and helpful...

Reply
avatar
@p$
admin
5/6/21, 9:48 am ×

अति सुन्दर प्रस्तुति

Reply
avatar

If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon