https://www.agriculturebaba.com/google52b2ebffd4dd71ec.html मृदा निर्माणक प्रक्रम ~ Agriculture Baba

मृदा निर्माणक प्रक्रम

मृदा निर्माणक प्रक्रम 

SOIL FARMING PROCESSES

मृदा निर्माणक प्रक्रम   SOIL FARMING PROCESSES

पैडोजैविक प्रक्रम (PEDOGEVIK PROCESSES):- चट्टानों तथा खनिजों के अपक्षय के बाद अपक्षयित खनिज अंश व मृत एवं जीवित जीवांश पदार्थ  विषमांग मिश्रण बनता हैं जो मृदा निर्माण हेतु कच्चा माल (RAW MATERIALS) होता हैं। इस अवस्था के पश्चात भी इस खनिज मिश्रण में परिवर्तन होते हैं जिनके फलस्वरूप आदर्श मृदा द्रव्य (IDEAL SOIL MASS) का निर्माण होता हैं। इस प्रकार "मृदा निर्माण, मृदा द्रव्य (पिण्ड) का उदभव हैं जो भूपपड़ी में होने वाली अनेक पेडोजैविक प्रक्रमों द्धारा सम्पन्न होता हैं।"

पैडोजैविक प्रक्रम (PEDOGEVIK PROCESSES) https://www.agriculturebaba.com/

मृदा पिण्ड निर्माण के मुख्य-मुख्य पेडोजैविक प्रक्रम

विच्छेदन (DECOMPOSITION) मृदा पिण्ड निर्माण के मुख्य-मुख्य पेडोजैविक प्रक्रम

1:- विच्छेदन (DECOMPOSITION):- अपक्षय के उपरांत निर्मित अपक्षयित पदार्थ (WEATHERED MATERIAL) का पुनः विच्छेदन होता हैं तथा SiO2, Fe2O3, Al2O3, आंशिक रूप से परिवर्तित होकर मृदा कोलॉइडी अंश बनाते हैं। विलेय Ca, Mg, Na, K, Cl, SO4, CO3 व HCO3 मृदा विलयन (SOLUTION) में पहुंचकर विविध यौगिकों का निर्माण करते हैं।  इस प्रकार संकीर्ण (COMPLEX) खनिज सरल यौगिको में विच्छेदित होते हैं।


मृदा पिण्ड निर्माण के मुख्य-मुख्य पेडोजैविक प्रक्रम संश्लेषण (SYNTHESIS)

2:- संश्लेषण (SYNTHESIS):- उपरोक्त विच्छेदन के उपरांत बने सरल पदार्थ संयुक्त होकर मृतिका, Fe व Al के हाइड्रस, आक्साइड, Ca, Mg, Na, K आदि के कॉर्बोनेट्स तथा Mn व Ti आदि के ऑक्साइड का निर्माण करते हैं।  इस प्रकार के संश्लेशण में वर्षा, तापक्रम व जलवायु संबन्धी अन्य कारकों की मुख्य भूमिका रहती हैं।

ह्यूमीकरण (HUMIFICATON) https://www.agriculturebaba.com/


3:- ह्यूमीकरण (HUMIFICATON):- ह्यूमस, मृदा का प्रमुख अवयव होता हैं। मृद सतह पर एकत्रित अविघटित कार्बनिक अवशेष अपघटित होकर ह्यूमस का निर्माण करतें हैं।  यह ह्यूमस मृदा सतह में उपस्थित संशोधित एवं अपक्षयित खनिज अंश के साथ पूर्णतः संयुक्त होकर मृदा द्रव्य का निर्माण करता हैं।  ह्यूमस मृदा के निचले संस्तरों के विकास को प्रभावित करता हैं।  शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में मृदा का अल्प विकास होता हैं और संस्तर विभाजन भी कम होता हैं।  
HUMIFICATON:- Humus is the major component of soil. The undissolved organic residues collected on the soil surface decompose to form humus. These humus combine with the modified and degraded mineral content present in the soil surface to form the soil material. Humus affects the development of the lower layers of the soil. In areas with arid climate, there is under-development of the soil and stratal divisions are also low.

निक्षालन (अवक्षालन): ELUVIATION (WASHED OUT) https://www.agriculturebaba.com/


4:- निक्षालन (अवक्षालन): ELUVIATION (WASHED OUT):- वर्षा-जल पृथ्वी के ऊपरी भाग से अनेक तत्वों एवं पदार्थों को अपने में घुलाकर निक्षालन क्रिया द्धारा नीचे चला जाता हैं।  निक्षालन की इस क्रिया को अवक्षालन (ELUVAIATION) कहतें हैं।  Eluvial शब्द में e या ex का अर्थ OUT या बाहर तथा luv का अर्थ WASHED या  धोना अर्थात Washed out (बह जाना) अवक्षालन का तातपर्य है, बह जाना। 
जब घुलनशील लवण, बालू के कण एवं ह्यूमस तथा जैविक पदार्थ पानी में घुलकर एवं ऊपरी संस्तर से पृथक होकर नीचे चला जाता हैं तो उसे अवक्षालन कहतें हैं और ऊपरी संस्तरों (अ) को अवक्षालित संस्तर (ELUVIAL HORIZON) कहतें हैं। 

निक्षेपण (समपोहन): ILLUVIATION (WASHED IN) https://www.agriculturebaba.com/


5:- निक्षेपण (समपोहन): ILLUVIATION (WASHED IN):-  जल निक्षालन द्धारा ऊपरी संस्तर से पृथक हुए घुलनशील लवण, बालू के कण, ह्यूमस, जैविक पदार्थ आदि रासायनिक एवं जैविक क्रियाओं द्धारा भूमि के निचले संस्तरों (ब) में अवक्षेपित (PRECIPITATE) होकर एकत्रित हो जाते हैं जिससे नीचे के संस्तरों की संरचना बदल जाती हैं। इस प्रकार लवणों, ह्यूमस एवं जैविक पदार्थों के भूमि के निचले संस्तरों में अवक्षेपित एवं एकत्रीकरण क्रिया को समपोहन (ILLUVIATION) कहतें हैं और इन संस्तरों (ब) को समपोढ संस्तर (ILLUVIAL HORIZON) कहतें हैं। 
ILLUVIAL  शब्द में il या in का अर्थ IN (अन्दर) तथा luv का अर्थ WASHED (धोना) अर्थात WASHED IN (बहकर एकत्रित होना)
Deposition (WASHED IN):- Soluble salts, sand particles, humus, organic matter, etc., separated from the upper bed by water deposition, precipitated in the lower beds (B) of the ground by chemical and biological actions (PRECIPITATE). Aggregates that change the structure of the lower strata. Thus, precipitation and aggregation of salts, humus and organic matter in the lower layers of the ground are called ILLUVIATION and these beds (B) are called ILLUVIAL HORIZON.
In the word ILLUVIAL, il or in means IN (in) and luv means WASHED (wash) meaning WASHED IN (outflow)

6:- सामांगीकरण (HOMOGENIZATION):- उपरोक्त प्रक्रियाओँ के परिणामस्वरूप मृदाओं में पृथक-पृथक संस्तरों का निर्माण होता हैं। इन संस्तरों के अवयव (COMPONENTS) भूरासायनिक क्रियाओं व पादप तथा जन्तुओं द्धारा पुनः आंशिक रूप से मिश्रित होते हैं जिससे कभी-कभी  संस्तरों में स्पष्ट विभेदीकरण अत्यधिक कठिन हो जाता हैं। 

सामांगीकरण (HOMOGENIZATION) https://www.agriculturebaba.com/



उपर्युक्त पेडोजैविक क्रियाओं के प्रभाव से मृदा पिण्ड का निर्माण होता हैं जिनमें संस्तरों का विकास बहुत कम होता हैं। इन क्रियाओं के साथ-साथ, भिन्न-भिन्न जलवायु में अन्य विशिष्ट क्रियाओं द्धारा मृदा में परिक्षेदिका का विकास होता हैं जिसके परिणामस्वरूप भिन्न-भिन्न प्रकार की मृदाओं का विकास होता हैं।


लेखक :- ए. पी. सिंह M.Sc. agronomy (www.agriculturebaba.com)  
सहायक :- लिनी श्रीवास्तव  M.Sc.(Agronomy) & भावना चौधरी B.Sc. (Ag.)



अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को लिंक करें :-https://www.youtube.com/channel/UCLzvhZCV0nPHpk4RIKpHT9w
 और  हमारे   Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/   
तथा हमारे Twitter Account को लिंक करें :- https://twitter.com/BabaAgriculture

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
9/9/20, 1:27 pm ×

Nice sir ji very interesting topic

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

If you have any doubts, Please let me know and Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon